Saturday, April 19, 2025

MP के इस जिले में सुबह 4 से 8 बजे तक खुलेंगी सब्जी दुकानें, 15 अप्रैल से किराना दुकानें रहेंगी बंद

जबलपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दोगुनी हो गई है, साथ ही मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं, राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, दिन ब दिन संक्रमितो की मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा। हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी शहरों में वीकेंड लॉकडाउन कर दिया है। इसी बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इस संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।

जिला कलेक्टर की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 15 अप्रैल से किराना दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी। किराना सामानों की सिर्फ होम डिलीवरी की जा सकेगी। वहीं, सब्जी दुकानों को सुबह 4 से 8 बजे तक की छूट दी गई है। 8 बजे के बाद फुटकर विक्रेता गलियों में सब्जी बेच सकेंगे। यह आदेश 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक के लिए जारी किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मध्यप्रदेश में आज रिकॉर्ड 8 हजार 998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य द्वारा जारी मेडिकल बु​लेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 40 मरीजों की मौत हो गई।

दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 4070 मरीज स्वस्थ्य हुए। सभी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। प्रदेश में अब तक 3 लाख 5 हजार 832 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो आज 40 मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हजार 261 हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!