धार। धार के बदनावर में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। घटना पेटलावद रोड पर यश कॉलेज के पास करीब ढाई हुई है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जहां घटना स्थल पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम शांतिलाल पिता मांगीलाल चौहान (40 वर्ष) निवासी ग्राम दंतोड़िया एवं मनोज पिता शांतिलाल डाबी (28 वर्ष) निवासी ग्राम ढोलाना है। हादसे में शांतिलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मनोज की मौत अस्पताल में हुई है।
सबसे पहले घायल मनोज को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद मृतक शांतिलाल के शव को लोडिंग वाहन से लाया गया। दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे किंतु यह ढोलाना से कहां जा रहे थे यह पता नहीं चला है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हादसे में बाइक भी टूट फूट गई।
हादसे के समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने उज्जैन जा रहे सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल घायलों को देखकर रूक गए, और वे अस्पताल भी गए।