Home एमपी समाचार दिग्गज मराठी अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन, कोरोना से हुई मौत

दिग्गज मराठी अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का निधन, कोरोना से हुई मौत

Ashalata Wabgaonkar

सातारा। दिग्गज मराठी Actress Ashalata Wabgaonkar का सातारा के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह कुछ दिन पहले ही बीमार हुई थीं। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वह 79 साल की थीं।

ये भी पढ़े : Rajyasabha: निलंबित सांसदों का धरना, भाजपा ने बताया गुंडागर्दी

एक निजी अस्पताल में अभिनेत्री का 17 सितंबर से इलाज चल रहा था। अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”सोमवार शाम को उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।” अभिनेत्री शूटिंग के लिए सातारा आईं थीं। उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों तथा मराठी नाटकों में अभिनय किया है।

ये भी पढ़े : Rajyasabha में कृषि बिल पर हंगामा करने वाले 8 सांसद सस्‍पेंड

खबर के मुताबिक सतारा में एक्ट्रेस बीते कुछ दिनों से एक मराठी टीवी सीरियल की ‘Aai Majhi Kalubai’ की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। उनके अलावा सेट पर करीब 20 और लोगों का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया था और सभी को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा था। लेकिन कोविड होने के बाद आशालता की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई और उन्हें सतारा के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ये भी पढ़े : IPL DREAM 11 में आज दिल्ली देगी पंजाब को टक्कर

error: Content is protected !!
Exit mobile version