ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ पड़ाव और झांसी रोड थाने की पुलिस ने तीन शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो दिनों के भीतर लूटी हुई दो चैन बरामद की है। जिनकी कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। खास बात यह है कि दुर्गापुरी के पास बदमाशों ने जिस महिला वर्षा अग्रवाल को उसकी स्कूटी पर सवारी करते हुए पीछे से सोने की चेन खींची थी। उस घटना के सिर्फ तीन घंटे बाद ही बदमाश के सीसीटीवी फुटेज सामने आ गए थे। इस घटना में आलोक नामक बदमाश शामिल था। जबकि एक दिन पहले यानि सोमवार को हरिशंकर पुरम में कावेरी अपार्टमेंट के बाहर हुई सनसनीखेज लूट में आलोक के साथ गौरव और आबिद खान भी बाइक पर सवार थे।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन जैसे ही आलोक का सीसीटीवी फुटेज मिला तभी झांसी रोड थाने में दर्ज अपराध में फरियादी महिला ने बीच में बैठे बदमाश को पहचान लिया था। यह आलोक था। जिसने अकेले ही पड़ाव क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया था ।जबकि झांसी रोड वाली वारदात में गौरव शाक्य और आबिद खान भी उसके साथ थे।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों सोने की चेन एवं बाइक बदमाशों से बरामद कर ली है। यह बदमाश रेलवे के स्क्रैप चोरी में भी नामजद रह चुके हैं ।पुलिस इनका आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है पुलिस का कहना है कुछ और वारदातों से भी पर्दा उठ सकता है।