الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में शातिर चोरों ने 3 एटीएम काटकर उड़ाए 44 लाख 

ग्वालियर में शातिर चोरों ने 3 एटीएम काटकर उड़ाए 44 लाख 

ग्वालियर। एटीएम मशीनों पर चोर लगातार धावा बोल रहे हैं। शनिवार रात को चोरों ने शहर के तीन एटीएम पर धावा बोला और करीब 44.67 लाख की नदगी चुरा ली। जिन एटीएम को चोरों ने काटा है वे सेवानगर, पड़ाव व शताब्दीपुरम के एटीएम हैं। खासबात यह है कि पुलिस अपने चुस्त गस्त का दावा करती है। लेकिन पुलिस की नाक के नीचे से एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटा और नगदी को चुरा ले गए। इससे पहले भी चोर शहर के एटीएम को निशाना बना चुके हैं। खासबात यह रही है कि पुलिस को वारदातों की खबर सुबह मिली। तब अफसर भागे भागे मौके पर पहुंचे।

 

चोरों ने शनिवार रविवार रात में शहर के तीन एटीएम मशीनों को निशान बनाया। चोरों ने सेवानगर एटीएम को गैस कटर से काटा और नगदी चुरा ली। इसके साथ ही शताब्दीपुरम व पड़ाव क्षेत्र के एटीएम को काटा और नगदी ले गए। तीनों जगहों से चोर 44.67 लाख रुपए चुरा ले गए। हालांकि अभी तक किस एटीएम से कितनी राशि चोर ले गए। इस बात का अभी तक पुलिस नहीं बता पाई है।

 

शनिवार रात को चोरों ने एक साथ शहर की अलग अलग तीन जगहों पर एटीएम पर धावा पहली बार हुआ है। ऐसे में पुलिस की स्थति का अंदाजा लगाया जा सकता है। खासबात यह है कि तीनों ही जगहों पर चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा है। इस दौरान न तो एटीएम पर लगे एलर्ट सिस्टम ने काम किया और न नही सीसीटीवी कैमरों ने। इससे लगता है कि चोरों ने एटीएम में प्रवेश करते ही एलर्ट सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया। हालांकि अब पुलिस आसपास के सीसी टीवी कैमरों को देख रही है। जिससे चोरों का पता लगाया जा सके।

error: Content is protected !!
Exit mobile version