Thursday, April 17, 2025

जनपद पंचायत CEO का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सफाई में कही ये बात

सीहोर। सीहोर जिले के जनपद पंचायत आष्टा के सीईओ का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है| वीडियो के अनुसार सीसी रोड फाइल पर साइन कराने के एवज में 7500 रुपये दिए जा रहे हैं। पटेल ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया है।

 

जानकारी के अनुसार वीडियो जनपद पंचायत आष्टा के सीईओ दिवाकर पटेल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सीईओ दिवाकर पटेल की दराज में एक कर्मचारी पैसे रख रहा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि सीसी रोड फाइल पर साइन कराने के एवज में 7500 रुपये दिए जा रहे हैं। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।।

 

इसके बाद दिवाकर पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपनी सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि सब माखन लाल इंजीनियर के निधन होने पर उनकी फैमिली को सहयोग की राशि इकट्ठा की जा रही है, जिसमें हम 75 हजार की राशि एकत्र कर चुके हैं। जिसकी राशि कुछ लोग मुझे भी दे रहे हैं। यह वीडियो मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है, जो सही नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!