PWD सब-इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई, संबंध बनाने की मांग का वीडियो वायरल

ग्वालियर। डबरा में PWD के सब-इंजीनियर की एक युवती ने चप्पलों से पिटाई कर दी, इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह घटना डबरा रेस्ट हाउस की है, जिसमें युवती ने आरोप लगाया है कि जहां इंजीनियर ने युवती को नौकरी का झांसा देकर बुलाया फिर गलत हरकत करने की कोशिश की।

युवती को दिया था नौकरी देने का आश्वासन
सब इंजीनियर (Gwalior PWD Engineer) का नाम रामस्वरूप कुशवाहा बताया जा रहा है, जो दतिया का निवासी है और डबरा में पदस्थ है। इसमें बताया जा रहा है कि किसी परिचित ने उसे एक युवती से मिलवाया जिसे नौकरी की जरूरत थी।

इसके बाद इंजीनियर उसे लगातार नौकरी का आश्वासन देता रहा। रविवार शाम उसने लड़की को डबरा रेस्ट हाउस बुलाया और कमरे में ले जाकर गलत हरकत करने की कोशिश की और संबंध बनाने की बात की।इसके बाद युवती ने इंजीनियर की नीयत को भांपते ही गुस्से में उसकी पिटाई कर दी।

मारपीट के बाद मौके से भागा इंजीनियर
इस वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है कि युवती कह रही है, ‘तूने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे बहन बनाया था। कितनों की जिंदगी बर्बाद की है। अभी पुलिस को बुलाती हूं।’

युवती ने पहले कमरे के अंदर, फिर रेस्ट हाउस के बाहर भी इंजीनियर को चप्पलों से पीटाई की। इंजीनियर ने खुद को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन युवती ने पिटाई जारी रखी। मारपीट के बाद इंजीनियर मौके से भाग गया है।

वीडियो हुआ वायरल, लेकिन युवती ने नहीं की शिकायत
इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि घटना के बाद सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा का कहना है कि दो लोग महिला के साथ आए और मुझसे मारपीट की। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया। मेरी तबीयत खराब है, बाद में बात करूंगा।

वहीं इस घटना पर पुलिस का कहना है कि अब तक युवती ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!