राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

छतरपुर। छतरपुर जिले में राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर है कि खुलेआम घूस मांगी और ली जा रही है। राजस्व निरीक्षक का एक वीडियो वायरल हुआ है। उसमें वह जमीन के सीमांकन के बदले में दस हजार रुपये मांग रहा है। इसी वीडियो में शिकायत करने वाले ने राजस्व निरीक्षक को दो हजार रुपये भी दिए हैं।

 

मामला छतरपुर जिले के बक्सवाहा का है। जिस राजस्व निरीक्षक का वीडियो सामने आया है, उसका नाम रामसुजान रावत है। वह देवपुर के दशरथ विश्वकर्मा से दो हजार रुपये ले रहा है। दशरथ विश्वकर्मा का आरोप है कि देवपुर की एक जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक रामसुजान रावत के पास गए थे। उस समय रावत ने दशरथ विश्वकर्मा से दस हजार रुपये की मांग की थी। इस वीडियो में दशरथ विश्वकर्मा बतौर एडवांस रामसुजान रावत को दो हजार रुपये देते और लेते दिख रहे हैं।

 

दशरथ विश्वकर्मा निवासी देवपुर तहसील बक्सवाहा अपनी जमीन ग्राम धनोरा, हलका बेरखेरी, खसरा नंबर 136, जिसमें पांच नंबर शामिल हैं (167/1, 174, 175, 176, 207/2) कुल रकबा- 1.7970 हैक्टेयर के सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक मंडल बमोरी गए थे। वहां राजस्व निरीक्षक रामासुजान रावत ने दस हजार रूपये की मांग की है। तहसीलदार एसएस चौबे का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। इस पूरे मामले को वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। जांच होगी। मामला सही पाए जाने पर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!