विजयवर्गीय के बदले तेवर, नई टीम के बारे में कह डाली ये बड़ी बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन हो चुका है। मध्य प्रदेश के कैबिनेट में कई दिग्गजों का पत्ता काटा गया है, वहीं कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय को भी कैबिनेट में जगह दी गई है। मंत्री बनने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने मोहन यादव की नई टीम के बारे में बयान दिया है

कैबिनेट विस्तार पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह बहुत संतुलित टीम है। मंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा कि मोहन जी के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश का विकास करेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय खुद कई बार कहते हुए नजर आते हैं कि वे बड़े नेता हैं। सीएम फेस का ऐलान नहीं होने तक वे सीएम पद की रेस में भी शामिल माने जा रहे थे, लेकिन अब वे मोहन कैबिनेट में शामिल हो गए हैं। मंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा कि मोहन जी के नेतृत्व में हम मध्य प्रदेश का विकास करेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी जी का आशीर्वाद है, क्योंकि डबल इंजन की सरकार जिस तरह से काम कर रही है। मोदी जी जिस प्रकार हर चीज को बारीकी से देखते हैं, हमें उनके मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा. मध्य प्रदेश बहुत तेज गति से कार्य करेगा, ये हमें विश्वास है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!