G-LDSFEPM48Y

वनरक्षक के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट, जब्त ट्रैक्टर छीनकर ले गए

नर्मदापुरम। जिले के तवानगर क्षेत्र में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गए वनरक्षक के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की और जब्त ट्रैक्टर छीनकर ले गए। इस दौरान वनरक्षक की वर्दी फाड़ने का प्रयास भी किया। मामला 29 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है।

 

तवानगर पुलिस ने वनरक्षक की श‍िकायत पर सोमवार को पांच आरोपितों के विरुद्ध शासकीय काम में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है, फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं। उन्हें पुलिस तलाश रही है।

तवानगर थाना प्रभारी सुनील घावरी के अनुसार 29 अक्टूबर को वन विभाग की चीचा बीट के जंगल में वन भूमि पर कब्जा करने के लिए ग्राम पिपरिया कलां के कुछ ग्रामीण ट्रैक्टर चलवा रहे थे।

 

यह सूचना मिलने पर इस बीट में पदस्थ वनरक्षक विकास पुत्र मातादीन कैथवास चौकीदार के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीण उन्हें देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। वनरक्षक जब ट्रैक्टर जब्त करने की कार्रवाई कर रहे थे, तभी ग्रामीण लौटे और वनरक्षक के साथ मारपीट की और ट्रैक्टर लेकर भाग गए। परिक्षेत्राधिकारी जयदीप शर्मा को सूचना दी। वन परिक्षेत्राधिकारी शर्मा ने रविवार को मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद वनरक्षक ने सोमवार को पुलिस थाने में श‍िकायत की। पुलिस ने पांच आरोपित जयराम पिता गुट्टी बरखने, उसके पुत्र पंकज और श‍िवम बरखने, जगदीश पिता संतोष बरखने और दुर्गेश पिता संतोष बरखने के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!