बकरा चोरी करने पर ग्रामीणों ने युवकों की इस तरह की पिटाई

रतलाम। ताल थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में ग्रामीणों ने दो युवकों को बकरा चुराकर ले जाते पकड़ लिया। इसके बाद उनकी पिटाई की और उन्हें रस्सी से बांध दिया। बाद में पुलिस को बुलाकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपितों को रस्सी से बांधकर रखने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम दो युवकों को किसी ने बकरा ले जाते देखा। इसके बाद गांव में खबर फैल गई की दो युवक बकरा चुराकर ले जा रहे हैं। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। कुछ लोगों ने उनकी पिटाई भी कर दी।

इसके बाद उन्हें एक स्थान पर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम 20 वर्षीय शहजाद पुत्र शेर खां व 19 वर्षीय आमीन पुत्र अमजद खां दोनों निवासी ग्राम मकनपुरा बताए। दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!