विधानसभा अध्यक्ष के बेटे के बिगड़े बोल, टोलकर्मियों को धमकी देते हुए ऑडियो वायरल

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के वायरल एक ऑडियो ने सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है। इस ऑडियो में गिरीश गौतम के बेटे टोल कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां दी रहे हैं। गाली सुन रहे टोल कर्मी का कसूर इतना है कि उनके टोल पर विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी रोकी गई थी।

बात दे मिली जानकारी के मुताबिक घटना नवरात्र की है जब विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी मैहर से दर्शन कर वापस लौट रहीं थीं। उनकी गाड़ी को रीवा बाईपास के टोल प्लाजा पर रोक लिया गया था। चूंकि गाड़ी में विधानसभा अध्यक्ष सवार नहीं थे इसलिए टोल कर्मियों ने उन्हें अनावश्यक रूप से हूटर बजाने से मना किया था। इसी बात पर उनके बेटे व बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल गौतम इतने नाराज हो गए कि वे कर्मियों को फोन लगाकर भद्दी-भद्दी गालियां बकने लगे।

तकरीब 3 मिनट 28 सेकंड के इस ऑडियो क्लिप में विस अध्यक्ष के बेटे राहुल टोल मैनेजर को कम से कम 20 बार गाली देता है। ऑडियो वायरल होने के बाद अब उनके बेटे ने कहा है कि मां को रोके जाने की जानकारी मिली तो मैं गुस्से में आ गया। मैने मैनेजर को अप्शब्द कहा इसके लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टोल पर अब्दुल नाम का कर्मचारी लोगों से दुर्व्यवहार करता है।

वायरल ऑडियो में ये बातचीत हुई

हैल्लो! मिश्रा जी… बात कीजिए राहुल भैया से स्पीकर साहब के यहां से

राहुल गौतम: तू #@&* चीफ मिनिस्टर है?

बीएस मिश्रा: अरे भैया प्रणाम… हमलोग…

राहुल: तू #@&* CM है? तू पुनीत अग्रवाल को लगाओ साले को टेलीफोन… गिरफ्तार करते हैं। तू मेरी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन देखेगा #@&*

मिश्रा: अरे नहीं सर… हमलोग नहीं थे

राहुल: तू मेरी मम्मी से बात करेगा? तू कहेगा कि हूटर नहीं बजाना है? गिरफ्तार करो इसको #$&*… इसको यहां लाओ मैं सजा दूंगा

मिश्रा: अरे सर… हाथ जोड़कर निवेदन है। हमलोग नहीं थे

राहुल: तू मुझे नियम कानून बताएगा #%&* तेरी मैं दाई #@&* दूंगा #&%*

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!