الرئيسية एमपी समाचार Viral Poster : इमरती को दिखाया माँ दुर्गा और कमलनाथ को राक्षस...

Viral Poster : इमरती को दिखाया माँ दुर्गा और कमलनाथ को राक्षस !

Viral Poster :  उपचुनाव के दौरान चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गयी है। कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी लोगों के हितों की बातो को छोड़कर एक दूसरे की कमियों को ढूंढ -ढूंढ कर उस पर तीख़े हमले ज़ोर शोर से करने में लगे हुए हैं। कोई किसी को नंगा, भूखा कह रहा हैं तो कोई अपने को कौआ कह रहा हैं।

इसी बीच कमलनाथ के ‘आइटम’ कहने पर मध्यप्रदेश बीजेपी भड़की हुई थी चूकि अभी नवरात्र चल रहे है तो इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा हैं, इस पोस्टर में इमरती देवी मां दुर्गा के अवतार में और कमलनाथ को राक्षस के रूप में दिखाया जा रहा हैं। साथ ही  लिखा जा रहा है कमलनाथ जी का अंत निश्चित है पोस्टर में दुर्गा मां त्रिशूल से राक्षस का वध करती हुई दिखाई दे रही है जिस वज़ह से यह पोस्टर  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version