16.8 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

Viral Video : मध्य प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों ने पीएम की तस्वीर पर चढ़ा दी माला

Must read

सतना : MP में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान चलाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 10 लाख लोगों को एक दिन में टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। दोपहर दो बजे तक प्रदेश में सात लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग गया था। इस दौरान सतना जिले में एक बड़ी चूक हो गई है। स्वास्थ्यकर्मियों ने पीएम मोदी की तस्वीर पर माला चढाई है। सोशल मीडिया पर यह घटना अब वायरल है।

दरअसल, शिवराज सरकार ने प्रदेश में 21 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की है। राज्य सरकार के अधिकारी इसे सफल बनाने में दिन-रात जुटे हैं। सतना जिले में भी वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज हुआ है। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों से एक चूक हुई है, जिसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्वास्थ्य महकमा महात्मा गांधी के छायाचित्र के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर भी माला चढ़ाई और मोमबत्ती जला दिया।

पूरा मामला सतना नगर के शासकीय विद्यालय खूंथी का है, जहां वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। इस अभियान के शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग अमले ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाकर एवं मोमबत्ती जलाकर उनको याद किया।

गौरतलब है कि सतना जिले में 247 केंद्रों में वैक्सीनेशन अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत वैक्सीनेशन केंद्रों में सजाया संवारा गया है। वहीं, खूंथी की घटना पर जानकारों की मानें तो पुष्प महापुरुषों एवं देवी देवताओं के ऊपर चढ़ाया जाता है। मोमबत्ती उनकी याद में जलाया जाता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग अमला सब भूल कर अति उत्साह में ऐसी हरकत कर डाली।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!