भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने ग्वालियर के भाजपा अध्यक्ष कमल माखीजानी का शराब पीते हुए वायरल वीडियो शेयर किया। साथ ही कहा कि यह भाजपा का असली चाल और चरित्र है।
वायरल वीडियो में माखीजानी के एक हाथ में सूप की कटोरी है और उनके सामने की टेबल पर शराब का गिलास रखा है। जिसे वह वीडियो में उठा कर पीते हुए भी दिख रहे हैं। इस पर अरुण यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि यह है भाजपा का असली चाल, चरित्र और चेहरा है। ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी शराब पीते हुए वायरल वीडियो है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखा कि आपके जिला अध्यक्ष प्रदेश में ऐसे नशाबंदी का जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
https://twitter.com/MPArunYadav/status/1534762995330392066?t=vz5dEU50S2M1wHRDqx891Q&s=19
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में जागरूकता अभियान के जरिए नशाबंदी की अपील कर चुक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर आंदोलन चला रही हैं। बता दें उमा भारती ने कुछ दिन पहले ही राजधानी भोपाल के आशिमा मॉल के सामने शराब की दुकान के अहाते के सामने चौपाल लगाई थी। उन्होंने कहा था कि शराबियों की संख्या बढ़ रही है। उमा भारती ने सुंदरकांड की चौपाई सुनाई कि विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत। बोले राम सकोप तब, भय बिन होय न प्रीत। वहीं, इस मामले पर भाजपा ग्वालियर महानगर जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि क्या किसी जगह बैठकर सूप पीना अपराध है। मैं किसी जगह बैठ कर सूप भी नहीं पी सकता। मैं शराब नहीं पी रहा हूं। गिलास से पानी पी रहा हूं।