धर्मवीर भदौरिया का वीडिओ वायरल जो की दुष्कर्म का आरोपित है

 ग्वालियर। दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद व्यापारी धर्मवीर सिंह भदौरिया का इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक युवती फटकार लगाते हुए नजर आ रही है। दूसरी तरफ लग्जरी लाइफ का आदी आरोपित ने रात को जेल पहुंचने के बाद भोजन नहीं किया है। रात को उसे नींद भी नहीं आई। आरोपित बड़ी गाड़ियों का शौकीन है। धर्मवीर सिंह भदौरिया के खिलाफ महिला थाना व गोला का मंदिर थाने में दुष्कर्म के दो मामले एक सप्ताह में दर्ज हुए थे। मार्डन ब्रेड के संचालक धर्मवीर सिंह भदौरिया को महिला थाना पुलिस दुष्कर्म के मामले में दिल्ली के पास से पकड़कर लाई थी। आरोपित के दो मोबाइल जब्त करने के बाद उसे जेल भेज दिया था। जेल पहुंचने के बाद आरोपित को नियमानुसार अलग बैरक में क्वरांटाइन किया गया है। रातभर उसकी बैचेनी में कटी है।

किराना दुकान के ताले चटके 25 हजार रुपये का माल चोरीः सचिन तेंदुलकर मार्ग पर शनिवार की रात किराने की दुकान के ताले तोड़ दिए। चोर दुकान से 25 हजार रुपये का सामान ले गए। सिरौल थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। फूटी बैरक के पास निवास करने वाले श्रीनाथ बरेठा की सचिन तेंदुलकर मार्ग पर डीबी सिटी के पास किराने की दुकान है। रविवार की सुबह दुकान के ताले टूटे मिले। दुकान में रखा सामान भी गायब था। पुलिस का दावा है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिग देखकर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं ग्वालियर थाना क्षेत्र में स्थित राजामंडी में बलराम बाथम घर में ही सो रहे थे। सुबह उठते ही मुख्य दरवाजे का ताला खुला मिला। अलमारी भी खुली थी। चोर घर से चार लाख कीमत के गहने चोरी कर ले गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!