ग्वालियर। ग्वालियर के गांधी वन्य प्राणी उद्यान का टिकट अब 50 रुपये हाे गया है लेकिन सैलानियाें के उत्साह में काेई कमी नहीं आई है। नववर्ष के दूसरे दिन भी चिड़ियाघर में जबर्दस्त भीड़ लगी है। चिड़ियाघर के टिकटों की दरों को 1 जनवरी 2022 से बढ़ोत्तरी की गई है। व्यस्क व्यक्ति का टिकट 30 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है। नववर्ष के प्रथम दिन 9275 सैलानी चिड़ियाघर घूमने के लिए पहुंचे। इससे नगर निगम को 3.75 लाख रुपये की आय हुई है। वहीं दूसरी ओर बैजाताल पर नगर निगम द्वारा संचालित वोटक्लब में भी काफी भीड़ रही। इस दौरान 1035 लोगों ने वोटिंग का आनंद लिया। इससे निगम को 30780 रुपये की कमाई हुई है।
जबकि विद्यार्थियों के टिकट को 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। इसी प्रकार बच्चों के टिकट को 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। नववर्ष के प्रथम दिन चिडियाघर में जानवरों को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। इसके कारण चिडियाघर में काफी भीड़ रही। चिडियाघर के अंदर जहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे वहीं दूसरी ओर बाहर टिकट लेने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी।
बैजाताल में नगर निगम द्वारा वोटक्लब का संचालन किया जाता है। नववर्ष पर वोटक्लब में 314 टिकटों की बिक्री हुई, जिसमें 772 वयस्क एवं 263 बच्चों ने नाव में घूमने का आनंद लिया। इसी प्रकार जलविहार में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे।