मध्य प्रदेश नगर निगम चुनाव होने वाले हैं, जिसके तहत नगर वासियों के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची जारी हो गई है। इस बार जारी की गयी प्रारंभिक मतदाता सूची के मुताबिक,
पिछले बार ( 2015) के निकाय चुनाव की तुलना में इस बार राजधानी में महिला वोटरों की संख्या में करीब 1.87 लाख की वृद्धि हुई हैं। साथ ही पुरुष वोटर्स की तुलना में नए पुरुष वोटर्स की संख्या में 19,686 की वृद्धि हुई है। साथ ही नगर निगम के तहत आने वाले 4 ऐसे वार्ड हैं, जहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा हैं।
बता दे कि, यह मतदाता सूची सभी वार्ड कार्यालयों में आमजन के लिए रखी गई हैं, ध्यान देने वाली बात यह है कि, यदि मतदाता को किसी भी प्रकार का संशोधन करना हो तो उसके लिए 20 फरवरी तक का समय दिया गया है। वहीं, आवेदन का प्रारूप बीएलओ के पास है। वहीं, सभी तरह के दावे-आपत्तियां 15 फरवरी तक ली जाएंगी। बताया जा रहा है कि, साथ ही 3 मार्च को अंतिम वोटर लिस्ट जारी होगी।
गौरतलब है कि, पिछले निगम चुनाव में थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 57 थी, जो इस बार बढ़कर 194 हो गई है।