MP की 3 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान शुरू

भोपाल। मध्य प्रदेश की 3 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर आज यानी 30 अक्टूबर को मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक की जाएगी। वहीं खंडवा में 908 मतदान केन्द्र जिसमें 570 संवेदनशील है। जोबट में 325 मतदान केन्द्र बनाए गए, 59 संवेदनशील, रैगांव में 313 मतदान केन्द्र, 135 संवेदनशील और पृथ्वीपुर में 306 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें 95 संवेदनशील शील है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा सीट के लिए आज वोटिंग के होने जा रही है जिसके बाद मतों की गणना 2 नवंबर को होगी। वहीं जोबट से बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत ने भी मतदान केंद्न पहुंचकर अपना वोट डाला

प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!