भोपाल। खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए शनिवार (30 अक्टूबर) को सुबह सात से मतदान आरंभ हो गया है। सभी सीटों पर सुबह दस बजे तक औसत 13 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है।
मतदान शाम छह बजे तक होगा। चारों सीटों पर कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। मतदान आरंभ होने से पहले माकपोल किया गया।
865 मतदान केंद्रों को संवदेनशील केंद्रों की सूची में रखा गया है। वहीं, एक हजार 235 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। खंडवा और रैगांव निर्वाचन क्षेत्रों में 16-16 उम्मीदवार होने के कारण दो-दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा। पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं।
खंडवा लोकसभा – 19,68,805
रैगांव विधानसभा (अनुसूचित जाति) – 2,07,443
जोबट विधानसभा (अनुसूचित जनजाति) – 2,75,214
पृथ्वीपुर विधानसभा – 1,98,542