भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट के लिए उपचुनाव आज यानी बुधवार को होगा। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
मौजूदा कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने और मोहन यादव कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद श्योपुर जिले के विजयपुर में उपचुनाव जरूरी हो गया था। उधर मौजूदा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण बुधनी में उपचुनाव कराना पड़ रहा है।
Recent Comments