भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में प्रथम चरण के तीन मतदान केंद्रों पर 27 जून को दोबारा मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना भी कराई जाएगी।राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि तीन मतदान केंद्रों में 27 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक पुनर्मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि जिला इंदौर की जनपद पंचायत डॉक्टर अंबेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत हरनिया खेड़ी के वार्ड क्रमांक 16 के मतदान केंद्र क्रमांक 34 में पंच पद के लिए मतदान होगा। यहां पर पंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 14, 15 जो निर्विरोध था के 87 मतदाताओं द्वारा मतपत्र के आधार पर मतदान कर दिया गया।
वहीं, दतिया जिले की जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत राजपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 357 बरोदी तथा ग्राम पंचायत हतलई के मतदान केंद्र क्रमांक 300 प्राथमिक पाठशाला हतलई के लिए पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए पुनर्मतदान होगा। यहां पर अपराधिक तत्वों ने मतपेटी को मतदान केंद्र से लूटकर कुए में डाल दी
इसके अलावा देवास जिले की जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत गपुंजपुरा के मतदान केंद्र क्रमांक 229 शासकीय मांगलिक भ्ज्ञवन के लिए वार्ड क्रमांक 14 के पंच के लिए मतदान को शून्य घोषित किया गया है। यहां पर वार्ड क्रमांक 14 के अलावा वार्ड क्रमांक 15, 16 और 17 के मतदाताओं को भी पंच का मतपत्र दे दिया गया, जिसके कारण चुनाव दूषित हो गया। इन तीनों ही जगहों पर 27 जून को करवाया जाएगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही मतगणना भी की जाएगी।