व्यापमं महाघोटाले 18 नए आरोपियों के खिलाफ चालान, नोटिस के बावजूद नहीं हुए थे उपस्थित

भोपाल: व्यापमं महाघोटाले की परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के मामले में सीबीआई ने 18 नए आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया है सभी आरोपियों को सीबीआई ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने के लिए नोटिस जारी किए थे लेकिन इनमें से कोई भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके बाद मामले की सुनवाई कर रहे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसबी साहू ने इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं|  मामले में  STF पहले ही 26 आरोपियों के खिलाफ चालान जारी कर चुकी है. 18 नए आरोपियों के खिलाफ चालान पेश होने से अब कुल 44 आरोपी हो गए हैं| 

 
 
हालांकि इनमें 5 आरोपियों ने अग्रिम जमानत की भी याचिका लगाई है. अब मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी|  2012  में परिवहन आरक्षक भर्ती  हुई थी. इस भर्ती को लेकर एसटीएफ को चयनित अभ्यर्थियों के संबंध में 20 शिकायतें मिली थी. जिसमें मूल ओएमआर (OMR) शीट  में छेड़छाड़ की भी शिकायत की गई थी. जिसके बाद 327 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को जांच के लिए भेजा गया था  जांच में सामने आया था | 
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!