29.6 C
Bhopal
Tuesday, November 5, 2024

पिज्जा प्रेमियों के लिए चेतावनी! अब दोबारा सोचें पिज्जा खाने से पहले, ज़रूर पढ़ें यह अहम खबर

Must read

शहडोल। नगर में इन दिनों दूषित खाद्य पदार्थ लोगों को परोसा जा रहा है, इसका ताजा मामला बीती रात सामने आया है। एक युवक होटल से पिज़्ज़ा खरीदीकर अपने घर गया और परिवार के साथ उसे खोला तो पिज्जा में कीड़े रेंग रहे थे।

पिज्जा ऑर्डर कर घर ले गए थे, डिब्बा खोलते ही रोहन के होश उड़ गए
जिले के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बड़े ही चाव से स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा ऑर्डर कर घर ले गए थे।

ऑर्डर किए हुए पिज्जा में एक कीड़ा दिखा। इसके बाद पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था। ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे और रेंग रहे थे, लेकिन डिब्बा खोलते ही मन में पिज्जा को लेकर एक डर सा बैठ गया।

युवक व उसके परिवार के लोगों ने नाराजगी जताते हुए होटर पर जाकर शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने तो यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसकी वजह से कीड़ा अपने आप ही पिज़्ज़ा में आ गया होगा। स्टेडियम रोड स्थित एक होटल में इन दिनों दूषित खाद्य पादर्थ बेचा जा रहा है।

इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे वह स्टेडियम रोड स्थित होटल से पिज्जा लेकर घर गया था। रात जब उस पार्सल को खाने के लिए खोला तो उसमें से बड़े-बड़े कीड़े चल रहे थे। रोहन बर्मन ने बताया कि उसने पिज्जा लेने के बाद आनलाइन भुगतान किया था।

संबंधित विभाग का लापरवाही के दूषित खाद्य सामाग्री बिक रही है।इस मामले को लेकर खाद एवं औषधि निरीक्षक शहडोल एवं अनुपपुर जिले के प्रभारी आरके सोनी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने ने हमेशा की तरह फोन नहीं उठाया।

दिवाली के समय दो चार दुकानों में कार्रवाई करके खाना पूर्ति
विभाग ने दिवाली के समय दो चार दुकानों में कार्रवाई करके खाना पूर्ति की है। अगर समय पर दुकानों में पहुंचकर सेंपलिंग लेकर कार्रवाई की जाय तो इस तरह के मामले रुक सकते है।

अधिकारी की अनदेखी का खामियाजा
संभागीय मुख्यालय में लगातार दूषित खाद़य सामाग्री बिक रही है,लेकिन विभागीय अधिकारी इसकी अनदेखी कर रहे हैं,जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!