नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में गर्मी से राहत है और आसमान में बादल छाये हुए हैं। कुछ दिनों पहले कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई और ओलों से फसलों को नुकसान पहुंचा। एक बार फिर वही स्थिति बननेवाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार-पांच दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के के आसार हैं। IMD की ओर से जारी नये अलर्ट में कहा गया है कि गुरुवार की शाम से उत्तर पश्चिम राज्यों का मौसम बदल जाएगा। इसके बाद 27 मार्च तक भारी बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की गतिविधियां होंगी।
IMD के अनुसार, 23 मार्च की शाम से पंजाब, पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में बारिश, आंधी तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं, जो 25 मार्च तक चलेंगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 24 मार्च को बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड में 25 मार्च को भी ओलावृष्टि होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 25 और 26 मार्च को बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की स्थिति बन सकती है।
दक्षिण भारत के इलाकों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और आंध्र प्रदेश में भी अगले पांच दिनों तक आंधी तूफान व मध्यम बारिश होने जा रही है। 24 मार्च से तेलंगाना, केरल, माहे और इंटीरियर कर्नाटक में बारिश व आंधी का नया दौर शुरू होने जा रहा है। नॉर्थईस्ट के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश, आंधी तूफान जारी रहने वाला है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 23 मार्च को भारी बारिश होने जा रही है। पूर्वी भारत के अन्य राज्यों में 26 मार्च से आंधी-बारिश का नया दौर आने का अलर्ट जारी किया गया है।