नई दिल्ली। मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी आरके जेनामणि ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी के प्रकोप का प्रमुख चरण खत्म हो रहा है और बादलों की मौजूदगी बढ़ने की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। जेनामणि ने बताया कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में गर्मी का प्रकोप गुरुवार से कम होगा।
दिल्ली में नौ, 10 और 11 को गर्मी का सर्वाधिक असर देखा गया। पिछले 72 साल में पहले 15 दिनों में यह सर्वाधिक था। दिल्ली में गर्मी का प्रकोप करीब 13 दिन रहा। उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा में बादलों की मौजूदगी बढ़ने की वजह से तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी और गर्मी का प्रकोप कम होगा। दिल्ली में हवा चलेगी और बादल छाएंगे।
पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ पहले ही उत्तर-पश्चिम भारत में अपना प्रभाव दिखा रहा है।” जेनामणि ने कहा, “पिछले 50 दिनों में बारिश नहीं होने की वजह से 122 साल में देशव्यापी तापमान उच्चतम था। 16 अप्रैल के आसपास राजस्थान में लू की स्थितियां बन सकती हैं। 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ संभव है।