G-LDSFEPM48Y

देखिए Video: ASI ने “मेरे नैना सावन भादो” गाने के बाद खाया ज़हर, 16 दिन बाद हुई मौत; इस वजह से दी जान

राजगढ़। राजगढ़ जिले के करनवास थाने में तैनात ASI राजेन्द्र मालवीय ने 13 जनवरी की दोपहर “मेरे नैना सावन भादो फिर भी मेरा मन प्यासा” गाना गाया, फिर होटल में जाकर खाने के साथ सल्फ़ाज़ की गोलियां गटक ली। ASI ने इलाज़ के दौरान भोपाल में 16 दिन बाद शनिवार को दम तोड़ दिया। करनवास पुलिस ने बताया कि ASI नरसिंहगढ़ का रहने वाला था और अपनी महिला मित्र की ब्लैकमेलिंग का शिकार था। मौत से पहले गाया ASI का ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला मित्र की ब्लैक मेलिंग से परेशान होकर खाई सल्फ़ाज़

राजगढ़ जिले के करनवास थाने में पदस्थ ASI राजेंद्र मालवीय 13 जनवरी की दोपहर तीन बजे होटल अमर पैलेस में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद राजेंद्र उल्टियां करने लगा। तबीयत बिगड़ने लगी तो होटल स्टाफ ने करनवास थाना में खबर दी। तुरन्त पुलिसकर्मी पहुंचे और ASI राजेन्द्र को ब्यावरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। भोपाल के चिरायु अस्पताल में 16 दिन इलाज़ के बाद राजेन्द्र की मौत हो गई।

मरने से पहले गाने में बयां किया दर्द

पुलिस कर्मियों ने बताया कि ASI राजेन्द्र ने ज़हर खाने से पहले अपने क्वार्टर में एक दर्द भरा गाना गाकर मोबाइल में रिकार्ड करवाया था। ये गाना था “मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा” ASI राजेन्द्र इस गाने को गाते वक्त वाकई में गमगीन नज़र आ रहे थे। राजेन्द्र के खुदकुशी की कोशिश के बाद ये गाना सामने आया है।

करनवास थाना के टीआई अजय यादव ने बताया कि नरसिंहगढ़ की रहने वाली महिला जिसका नाम गीता मेवड़े है। वह पिछले कई दिनों से ASI को ब्लैकमेल कर परेशान कर रही थी। इसी वजह से तंग आ कर ASI राजेंद्र मालवीय ने सल्फास की गोली खाकर जान देने की कोशिश की थी, ASI राजेंद्र के बयानों के आधार पर गीता मेवड़े पर धारा 384 के तहत ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कर लिया था। इलाज़ के दौरान राजेन्द्र की मौत के बाद FIR में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराएं बढ़ाई गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!