देखिए Video: मामा शिवराज के साथ सेल्फी के लिए उमड़ी भंजियां

राजगढ़। प्रदेश की बेटियों में मामा शिवराज का जादू आज भी बरकरार है। राजगढ़ पहुंचे शिवराज के साथ सेल्फी लेने के लिए भांजियों में होड़ मच गई। भांजियों ने मामाजी कहते है, सीएम शिवराज के साथ फ़ोटो खिंचवाए, सेल्फ़ी ली। लगे हाथ भांजियों ने मामा का हाथ अपने सिर पर रखवाकर आशीर्वाद लिया। शिवराज भी भावुक होकर बोले खुश रहो मेरी बेटियों।

 

सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भांजियों की फौज

 

BJP के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ जिले के पिपल्या कला गांव पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले सीएम ने गांव में आम लोगों से बातचीत की और सरकार की योजनाओं के बारे में पूछा। इस दौरान शिवराज के साथ सेल्फी लेने के लिए भंजियां की फौज आ गई। गांव की भांजियों ने मामा शिवराज के साथ जीभर कर सेल्फी ली।

 

मामा का हाथ सिर पर रखवाकर आशीर्वाद भी लिया

 

पिपल्या कला गांव 3 भांजियों ने मामा शिवराज के साथ सेल्फी ली। इस दौरान मामा शिवराज और भांजियों में कुछ इस तरह बातचीत हुई।

 

– मामाजी हमारे साथ फोटो खिचवाईए,

– मामाजी इधर देखिए,

– मामाजी अपनी भांजियों के सिर पर हाथ रखो,

– मामाजी मुझे आशीर्वाद दीजिए,

– सीएम शिवराज बोले- हां मेरी बेटियों खुश रहो,

सीएम ने भांजियों की पेशकश पर फ़ोटो खिंचवाए, सेल्फी ली।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!