ग्वालियर। ग्वालियर में महाराज सिंधिया और मरीज़ के बीच दिलचस्प बातचीत का वाकया सामने आया है। स्मार्टसिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे सिंधिया ने वाट्सएप कॉल पर कोविड मरीज़ से हालचाल जाना। सिंधिया को देख मरीज़ बोला- महाराज मैं चाहता हूं, मुझे बार-बार कोरोना हो, कम से कम आप मुझसे बात तो करते रहेंगे”। ये सुनकर महाराज सिंधिया ने दोनों हाथ जोड़ लिए और कहा ऐसा न कहो, भगवान न करे ऐसा हो”
मरीज़ और महाराज में दिलचस्प वाकया
गुरुवार को ग्वालियर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे। जहां सिंधिया ने वाट्सएप पर कोविड मरीज़ मृगांक से बात की। सिंधिया ने हालचाल पूछा तो मृगांक बोले- “महाराज मैं चाहता हूं, मुझे बार कोरोना हो, जिससे आप मुझसे बात कर सके”
मरीज़ की बात सुनकर सिंधिया ने दोनों हाथ जोड़े
मृगांक की बात सुनकर सिंधिया ने कहा- “ऐसा मत कहो भाई, भैया भगवान न करे ऐसा हो। सिंधिया ने पूछा अब तबियत कैसी है, घर मे सब ठीक है तब मृगांक ने सिंधिया को बताया कि वो शिवपुरी में उनका वोटर है। सिंधिया ने कहा कि ठीक होने के बाद मुझसे आकर मिलो”। सिंधिया ने होम आइसोलेशन में इलाज़ ले रहे कई मरीज़ों से बात की।