– 50 प्रतिशत पर्यटकों की क्षमता के साथ संचालित होंगी बोट्स और क्रूज
– मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा अनिवार्य
– लाइफ जैकेट और बोट हर ट्रिप के बाद होंगे सेनीटाइज
– लेक प्रिंसेज क्रूज पर पर्यटकों को डांस करने की नहीं होगी अनुमति
– थर्मल स्क्रीनिंग के बाद वॉटर एक्टिविटीज के लिए मिलेगी अनुमति
– वॉटर एक्टिविटी संचालित करने वाले ऑपरेटर और स्टाफ मेंबर्स को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा
– कॉन्टैक्ट लेस टिकटिंग की मिलेगी सुविधा
– बोट ऑपरेटर और कर्मचारियों को डिस्पोजेबल मास्क और ग्लब्स का यूज़ होगा ज़रूरी
– सभी बोट की पर्यटक क्षमता को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है
– इसके तहत अब स्पीड बोट में 6 पर्यटकों के स्थान पर 3
– जल परी बोट में 16 के स्थान पर 8
– पैडल बोट में 4 के स्थान पर 2 और 2 के स्थान पर 1 पर्यटक बैठ पाएंगे
– क्रूज बोट पर 60 के स्थान पर 30
– रॉफ्टर बोट पर 8 लोगों के स्थान पर 4 लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी