झीलों का शहर में 5 महीने बाद की जा रही वाटर टूरिज्म की शुरुआत, कुछ शर्तो के साथ ले पाएँगे बोटिंग का मज़ा

भोपाल :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें रविवार का लॉकडाउन हटने का बेसब्री से इंतजार था. अब जब रविवार को शहर अनलॉक हो गया है, तो राजधानी भोपाल के पिकनिक स्पॉट आज से गुलजार नजर आ रहे हैं. खास बात यह भी है कि पहले अनलॉक रविवार के साथ ही शहर में वॉटर टूरिज्म की भी शुरुआत हो रही है. संडे से शहर में वाटर एक्टिविटी शुरू की जा रही है, जिसके तहत बोट क्लब पर संचालित हो रहे क्रूस और बोट को फिर से शुरू किया जा रहा है। राजधानी में रविवार से वॉटर एक्टिविटीज शुरू हो जाएंगी. लगभग साढे 5 महीने बाद बोट क्लब खुल रहा हैं. हालांकि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. इसलिए व्यवस्थाओं को परिस्थिति के हिसाब से बदला गया है. इसके तहत कई बदलाव किए गए हैं। 
 

– 50 प्रतिशत पर्यटकों की क्षमता के साथ संचालित होंगी बोट्स और क्रूज

– मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा अनिवार्य

– लाइफ जैकेट और बोट हर ट्रिप के बाद होंगे सेनीटाइज 

– लेक प्रिंसेज क्रूज पर पर्यटकों को डांस करने की नहीं होगी अनुमति

– थर्मल स्क्रीनिंग के बाद वॉटर एक्टिविटीज के लिए मिलेगी अनुमति

– वॉटर एक्टिविटी संचालित करने वाले ऑपरेटर और स्टाफ मेंबर्स को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा

– कॉन्टैक्ट लेस टिकटिंग की मिलेगी सुविधा

– बोट ऑपरेटर और कर्मचारियों को डिस्पोजेबल मास्क और ग्लब्स का यूज़ होगा ज़रूरी

– सभी बोट की पर्यटक क्षमता को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है

– इसके तहत अब स्पीड बोट में 6 पर्यटकों के स्थान पर 3

– जल परी बोट में 16 के स्थान पर 8

– पैडल बोट में 4 के स्थान पर 2 और 2 के स्थान पर 1 पर्यटक बैठ पाएंगे

– क्रूज बोट पर 60 के स्थान पर 30

– रॉफ्टर बोट पर 8 लोगों के स्थान पर 4 लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी

 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!