24.7 C
Bhopal
Wednesday, October 16, 2024

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशियों की लहर, रबी फसलों का MSP बढ़ा, जानिए

Must read

 

भोपाल। मध्य प्रदेश के किसान लंबे समय से सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस बीच राज्य के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। रबी की छह फसलों—गेहूं, चना, जौ, मसूर, कुसुम और सरसों-तिलहन का MSP बढ़ा दिया गया है। इससे प्रदेश के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

रबी फसलों के लिए बढ़ा MSP

केंद्र सरकार ने गेहूं का MSP 150 रुपये बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। जौ का MSP 130 रुपये बढ़ाकर 1950 रुपये, चना का 210 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये और मसूर का 275 रुपये बढ़ाकर 6700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सरसों-तिलहन का MSP 300 रुपये बढ़कर 5950 रुपये और कुसुम का 140 रुपये बढ़ाकर 5940 रुपये हो गया है। केंद्र सरकार अब तक 23 फसलों के लिए MSP तय करती है। इनमें सात अनाज, पांच दालें, सात तिलहन और चार व्यावसायिक फसलें शामिल हैं।

हालांकि, किसान सोयाबीन के MSP में वृद्धि की मांग कर रहे हैं। सोयाबीन की कीमतें पिछले कुछ समय से अस्थिर हैं, जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। सरकार का यह निर्णय किसानों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। यह बढ़ोतरी कैबिनेट की बैठक में मंजूर की गई और इससे पहले 14 जून को खरीफ की 14 फसलों का MSP बढ़ाया गया था। गेहूं, चना, जौ जैसे फसलों पर मिली इस बढ़ी हुई कीमत से किसानों का आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!