रायपुर। क्या होता है कोरोना… हमें नहीं कोरोना का डर.. लगातार खाता हूं पान… सांस लेने में होती है तकलीफ.. राजधानी रायपुर में मास्क नहीं पहनने वाले ने कुछ इस तरह से गोलमाल जवाब देकर कोरोना नियम का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इस तरह जवाब देकर लोग न सिर्फ खुद को मुसीबत डाल रहे हैं बल्कि जानलेवा बीमार को न्यौता देकर पूरे परिवार की जान जोखिम में डाल रहे हैं।
IBC24 की टीम ने राजधानी रायपुर के शास्त्री बाजार, सदर बाजार, गोलबाजार, रविवभवन में जाकर मास्क नहीं पहनने वालों से सवाल किया। इस दौरान कई लोग कैमरा देखकर मास्क पहनते हुए दिखे तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिले जो कोरोना से नहीं डरने की बात कहते हुए नजर आए। भारी लापरवाही के साथ-साथ मास्क नहीं पहनने को लेकर लोग बहानेबाजी करते हुए नजर आए।
रायपुर में फिर बढ़ रहे कोरोना के केस, लेकिन लोग है कि मानते नहीं...
देश में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। महाराष्ट्र में एक बार फिर पहले की तरह केस मिल रहे हैं। नागपुर में फिर से लॉकडाउन लग गया है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो प्रदेश में दिसंबर से लेकर फरवरी तक केस में कमी देखने को मिली। वहीं अब एकदम से कोरोना के मामलों में तेजी आई है। बीते सप्ताह से राजधानी रायपुर में औसत रोजाना 100 के पार मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से शहर के दो बड़े कोविड अस्पतालों में मरीज दोगुने हो गए।
डॉक्टरों में ज्यादा चिंता इस बात की है कि अब जो मरीज मिल रहे हैं उनमें ज्यादातर मरीज सांस लेने में गंभीर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। बावजूद लोगों में कोरोना को लेकर किसी तरह के खौफ नजर नहीं आ रहे हैं। आलम यह है कि राजधानी में एक बार फिर सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई। रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रायपुर में 133 नए मरीज मिले। जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हजार 141 हो गई। रविवार को 48 मरीज स्वस्थ होकर घर गए। जिसके बाद अब राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 1138 है।
यहां तो मजाक बनाया जा रहा नियम
शहर के प्रमुख बाजारों, शॉप सहित अन्य जगहों पर लोगों की जमकर लापरवाही और बहाने बाजी तो आपने देख लिया। इसके साथ ही आप रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर भी देख लीजिए। यहां तो नियमों को लोगों ने जैसे मजाक बना लिया हो। मैच देखने वालों को तो बिना मास्क के ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टेडियम में सोशल डिस्टेसिंग की भी किसी को परवाह नहीं है। यहीं कारण है कि राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बता दें कि स्टेडियम में सिर्फ 25 हजार दर्शकों को प्रवेश दिए जाने का नियम है। लेकिन नियमों को ही जिम्मेदारों ने तोड़ दिया।
मॉस्क के नाम पर विवाद, शख्स ने मरोड़ दिया महिला कर्मचारी का हाथ
राजधानी में लापरवाही के साथ सीनाजोरी भी हो रही है। यह मामला भी ऐसे समय में सामने आया है जब शहर में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। दरअसल पंडरी थाना इलाके में एक शख्स ने चालान काटने को लेकर जमकर विवाद किया। इस दौरान महिला कर्मचारी का हाथ पकड़कर उसके साथ अभद्रता भी की। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शख्स खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए महिला कर्मचारी से विवाद कर रहा है।
राजधानी में कई जगहों में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत पंडरी थाना इलाके में भी मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही थी। इस कार्रवाई के दौरान उस वक्त जमकर विवाद हो गया जब एक शख्स ने महिला निगमकर्मी का हाथ पकड़ लिया। शख्स खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए चालान देने से मना कर दिया। वहीं महिला कर्मचारी ने जब बाइक की चाबी जब्त करने की कोशिश की तो शख्स ने महिला का हाथ पकड़ लिया। पंडरी थाना इलाके का यह पूरा मामला है।