बुरका पहनकर युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा कॉलेज, प्रबंधन ने देखा तो पहुंचाया कोतवाली

बुरहारनपुर। बुरहानपुर के कोतवाली थानाक्षेत्र में सेवासदन कॉलेज में बृहस्पतिवार सुबह 21 वर्षीय एक युवक कथित रूप से अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुरका पहनकर घुस गया, जिसे मुस्तैद कॉलेज प्रशासन की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया। कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि बुरका पहनकर आए युवक की पहचान मोहसीन खान 21 के रूप में हुई है। वह बुधवारा इलाके का रहने वाला है। उस पर भादंसं की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ.‍ अनिल कापडिया ने दावा किया कि बुरका पहनकर यह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने कॉलेज के अंदर जा रहा था, इस दौरान महिला प्राध्यापक पारीख को उसकी हरकतें अलग नजर आई और वह पकड़ा गया।

 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को युवक बुरका पहनकर कॉलेज में दाखिस हो गया। वह कथित तौर पर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। बुरका पहनकर क्लास के बाहर घूम रहा था। इसी दौरान कॉलेज के प्रोफेसर की नजर उसके जूतों पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद प्रोफेसर ने मामले की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को दी। कॉलेज प्रबंधन ने जब युवक को देखा तो उसके हाव-भाव देखकर भी शक हुआ। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने युवक के पास पहुंचकर आईडी कार्ड मांगा तो वह थोड़ झिझक गया। जैसे ही बुरका उठाया तो मामला का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!