21.3 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

हिजाब पहनकर युवतियों ने चलाई स्पोर्ट्स बाइक, वीडियो हुआ वायरल

Must read

भोपाल। कर्नाटक में हिजाब को लेकर शुरू हुए विवाद अब मध्यप्रदेश में बढ़ने लगा है। राजधानी भोपाल में मुस्लिम युवतियों का हिजाब पहनकर बाइक चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘खान सिस्टर्स’ के नाम से शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर हिजाब और बुर्के पर पॉलिटिक्स तेज हो गई है। वीडियो में हिजाब पहने चार युवतियां वीआईपी रोड पर स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट दौड़ा रही हैं। पीछे बैठी एक युवती ने फ्लाइंग किस भी दिया। दूसरी युवती विक्ट्री साइन भी दिखा रही है। वीडियो सामने आने के बाद विवाद बढ़ गया है। बुलेट पर आगे नंबर प्लेट की जगह भाजपा के झंडे का कलर दिख रहा है। वीडियो 5 दिन पुराना है, लेकिन अब इसे लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। वहीं, भाजपा नेता ने कार्रवाई की मांग की है।

 

 

बता दें, कर्नाटक विवाद के बाद से ही मध्यप्रदेश में हिजाब को लेकर बयानबाजी चल रही है। मप्र में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के स्कूलों में हिजाब बैन करने वाले बयान के बाद विवाद बढ़ गया था। हालांकि, बुधवार को मंत्री परमार वीडियो जारी कर अपने बयान से पलट गए। ऐसा लग रहा था कि अब हिजाब को लेकर चल रही बयानबाजी थम जाएगी, लेकिन भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज का नया वीडियो सामने आ गया है।

 

 

प्रियदर्शिनी कॉलेज के इस वीडियो में मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब और बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट खेला। उनका खेल देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जो उन्हें प्रोत्साहित करते रहे। लड़कियों ने कहा कि हिजाब और नकाब में हम कंफर्टेबल हैं। हिजाब हमारा राइट है, आइडेंटिटी है। फिर लोगों को इससे दिक्कत क्यों हो रही है? मैच में कमेंट्री के दौरान कर्नाटक में हिजाब पर चल रहे विवाद की भी जानकारी दी गई। वहीं, हिजाब के समर्थन में मप्र के आईएएस अधिकारी नियाज खान भी आ गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नियाज खान ने बुधवार को ट्वीट किया कि हिजाब या नकाब पर इतनी कंट्रोवर्सी क्यों? कोरोना हमें इसका महत्व समझा चुका है कि हिजाब या नकाब हमारे जीवन की सुरक्षा करता है। साथ ही ये हमें प्रदूषण से भी सुरक्षित रखता है, इसलिए हिजाब को प्रोत्साहित करें।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!