भोपाल मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में रोजाना मौसम में परिवर्तन हो रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसूनी वर्षा का सिलसिला जारी है, वातावरण में लगातार हो रही नमी की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है, वहीं आज फिर मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर में भारी बारिश हो सकती है।
बताते चलें कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने इस बार अपनी निर्धारित तारीख से पहले ही मप्र में दस्तक दे दी थी, वही मानसून तीन दिन में राजधानी सहित प्रदेश के आधे हिस्से में छा गया था, लेकिन इसके बाद नमी नहीं मिलने के कारण मानसून शिथिल पड़ गया था। हालांकि इस दौरान बंगाल की खाड़ी से नमी मिलते रहने के कारण पूर्वी मप्र में बारिश का सिलसिला जारी रहा।
मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। वैज्ञानिक ने बताया कि साउथ वेस्ट बिहार और साउथ ईस्ट यूपी में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। और नॉर्थ पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी, नार्थ झारंखड़ और वेस्ट बंगाल से होकर ट्रफ लाइन होकर गुजर रही है। इसकी वजह से प्रदेश में नमी आ रही है। जिससे रीवा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत सभी संभगाें के जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है।