भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया और अरब सागर में तैयार हो रहे दूसरे लो-प्रेशर के कारण प्रदेश में बादल छाने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि बुधवार से प्रदेश में बारिश शुरू होगी। इंदौर,उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभागों में कहीं-कहीं अच्छी बारिश होगी, जबकि भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार आपको बात दें कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर में बन रहे सिस्टम के अलावा एक पश्चिमी विक्षाेभ भी मंगलवार काे उत्तर भारत में दाखिल हाेने जा रहा है। मौसम विज्ञानियाें के अनुसार वेदर सिस्टम के सक्रिय हाेने से हवाओं के साथ नमी आने लगी है। जिसके चलते मंगलवार से ही बादल छाने लगेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश के कुछ स्थानाें पर अगले दो दिनों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा का कहना है कि साेमवार काे राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। तो वहीं रविवार के अधिकतम तापमान भी 28.8 डिग्रीसेल्सियस सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा।