27 C
Bhopal
Tuesday, September 24, 2024

मौसम अपडेट: 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, सितंबर में चौथी बार स्ट्रॉन्ग सिस्टम

Must read

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। सितंबर में चौथी बार सक्रिय हो रहे स्ट्रॉन्ग सिस्टम के चलते प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, बैतूल, पांढुर्णा और बालाघाट में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, उज्जैन और जबलपुर जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश और गरज-चमक का भी अनुमान है।

इसके साथ ही धार और देवास में सोमवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। खंडवा में 46 मिमी बारिश हुई है, जबकि धार में दो इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं, सीहोर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई घटना ने हमें याद दिलाया है कि मौसम की इस बेरुखी में सावधानी बरतना जरूरी है। घायलों की देखभाल की जा रही है, लेकिन यह स्थिति सतर्क रहने का संकेत देती है।

मानसून की इस सक्रियता से किसानों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि पानी की कमी से जूझ रहे फसलों को इस बारिश से जीवनदान मिलेगा। मंगलवार से बारिश की गतिविधियाँ तेज होंगी और अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। डेमों में भी जल स्तर बढ़ने की संभावना है, जिससे कई डेम ओवरफ्लो होने के कगार पर पहुंच जाएंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!