भोपाल | मध्यप्रदेश में 5 दिन बाद मौसम अपना मिजाज बदल सकता है. सूबे में 11 मार्च से बाछल छाने के असार हैं. इस दौरान राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छा सकते हैं, जबकि तेज हवाओं के चलने की संभावना भी बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवातीय गतिविधि जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय है. उत्तर में पछुवा हवा के बीच एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इसके साथ ही केरल के ऊपर अन्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं |
जम्मू-कश्मीर में बने पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते मध्यप्रदेश के भोपाल समेत कुल 21 स्थानों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते प्रदेश की फिजा में ठंडक घुलने के आसार बन रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में धूल भरी हवाएं जरूर देखने को मिली हैं. अगले चौबीस घंटों में तापमान में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है|
मौसम विभाग के मानें तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बाद और महाशिवरात्रि से पहले 8 मार्च से दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर दिखाई देगा. 9 मार्च को पश्चिमि विक्षोभ की वजह से फिर मौसम बदलेगा. वहीं 11-12 मार्च को भोपाल समेत कई जिलों में बादल छा सकते हैं. इस दौरान भोपाल समेत कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं |
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप