जल्द बदलेगा मौसम, इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोगों को ठंड से राहत है। सर्द हवाओं की रफ्तार धीमी हो गई है, इसलिए तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि अब ये राहत खत्म होने वाली है, क्योंकि तेज ठंड फिर लौटने वाली है।

 

जल्द लौटेगी कड़कड़ाती ठंड

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं की स्पीड तेज हो जाएगी। एक बार फिर ठंड का असर देखने को मिलेगा। कई जिलों में कोहरा रहेगा। मध्यप्रदेश में ठंड का असर 3-4 दिनों तक रहेगा। कई जिलों में 24 जनवरी से तेज ठंड पड़ने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक जाएगा।

 

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड समेत आसपास के जिलों में भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का कहर देखने को मिल सकता है। सर्द हवाओं के रफ्तार पकड़ने से तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।

 

ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में हो सकती है बारिश

मौसम वैज्ञानिकों ने सर्द हवाओं के साथ-साथ वैदर डिस्टरबेंस की वजह से मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है। ग्वालियर-चंबल संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं सागर संभाग में भी पानी गिर सकता है।

अलग-अलग हिस्सों में वैदर डिस्टरबेंस का असर

मौसम विभाग के मुताबिक वैदर डिस्टरबेंस का असर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में देखने मिलेगा। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी तो वहीं कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!