الرئيسية प्रदेश सोने चांदी के भाव में भारी उछाल,यह है नए भाव

सोने चांदी के भाव में भारी उछाल,यह है नए भाव

file photo

भोपाल। प्रदेश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रह है। मंगलवार को भी सोने-चांदी के दामों में परिवर्तन नजर आया।आज राजधानी भोपाल में 24 कैरेट सोने की कीमत 48,430 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। जबकि सोमवार को गोल्ड 48530 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिका था।

 

सोने की तरह चांदी के दाम भी उतार चढ़ाव मिले। आज चांदी के दामों में पूरे प्रति किलो पर 400 रुपये का अंतर देखने को मिल। सोमवार को चांदी 67200 रुपये प्रति किलो ग्राम के हिसाब से बिक रही थी, जबकि मंगलवार को चांदी का रेट 67600 रुपये प्रति किलो रहा।

 

कीमतज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version