भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक ऐसा संदेश दिया जिसे CM शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें धन्यवाद दिया. जनता को आदेश का पालन करने की सलाह देते हुए कमलनाथ ने सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजते हुए कहा लोग किसी भी प्रकार की अफवाहों में ना आएं और 21 जून से शुरू हो रहे महावैक्सीनेशन में वैक्सीन अवश्य लगवाएं.
‘कोरोना को हराना हमारी जिम्मेदरी’
पूर्व CM ने कुछ दिनों पहले कोरोना का इंडियन वेरिएंट वाला बयान दिया था. जिसके बाद से ही सत्तापक्ष बीजेपी उन पर हमलावर हो गई. लेकिन अब उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश को कोरोना वायरस से मुक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है. कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है. प्रदेशवासियों से विनम्र अनुरोध है कि वे 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन अभियान में टीका अवश्य लगवाएं.’
Recent Comments