ग्वालियर में  एसआइ व सिपाही ने पीटा डाक्टर क्या है मामला 

ग्वालियर| मध्यप्रदेश बिरला नगर निवासी डाक्टर देवरथ सिंह की शनिवार की रात को कांच मिल पुलिस चौकी के पास एसआइ अतर सिंह कुशवाह व आरक्षक मनोज ने मारपीट कर दी। डाक्टर का कसूर इतना था कि घर जाते समय उन्हें पुलिस चौकी के पास भीड नजर आई। डाक्टर ने रूककर केवल इतना पूछा था कि यहां क्या हो गया। इतना पूछने पर एसआइ व सिपाही ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। डा देवनाथ सिंह ने इस घटना के शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की है।
 
मुलाकात के दौरान सेंट्रल जेल गेट पर हंगामा: ग्वालियर। सेंट्रल जेल में सोमवार को मुलाकात के दौरान हंगामा हो गया। जेएएच में पदस्थ डाक्टर अभिनव राजपूत जेल में मुलाकात करने के लिए गए थे। जहां उनका विवाद जेल प्रहरी पवन भौरे से हो गया। मेडिकल हास्टल में निवास करने वाले डाक्टर का आरोप था कि नशे की हालत में प्रहरी ने उनके साथ मारपीट की है। जेल गेट पर नारेबाजी होने पर जेल अधीक्षक मनोज साहू बाहर आए। जेल अधीक्षक ने डाक्टर को पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
 
भाभी के प्रताड़ित करने से तंग आकर की थी आरती ने आत्महत्या: हजीरा थाना पुलिस ने आरती नरवरिया ने भाभी नंदिनी उर्फ रानी नरवरिया से प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर खुदकुशी थी। पुलिस ने जांच के बाद नंदिनी के खिलाफ युवती को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतिका के कथित प्रेम-प्रसंग पर आरोपित उसे बदनाम करने की धमकी देकर प्रताड़ित करती थी।  
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!