ग्वालियर | ग्वालियर में कोरोना के हालातों से निपटने के लिए 500 बिस्तर का नया अस्पताल बनेगा. इसमें बेहतर इलाज के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध रहेंगे. डबरा में स्वीकृत 50 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को संभाग स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये बातें कही. बैठक में केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य मौजूद थे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि ग्वालियर में ऑक्सीजन के कई प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति भी दी गई है. इसके साथ ही वेंटीलेटर भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऑक्सीजन प्लांट और वेंटीलेटर के संचालन में जो स्टाफ लगेगा उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि, जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके. डॉक्टर और पैरामेडीकल स्टाफ की भर्ती को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया की रुप-रेखा तैयार की जा रही है. जल्द ही ग्वालियर को पर्याप्त स्टाफ उपलध होगा
कलेक्टर ने सीएम को दी ये जानकारी
बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 8 कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. शासकीय कन्या छात्रावास भितरवार, शासकीय छात्रावास चीनौर, कन्या छात्रावास डबरा, सेवा भारती डबरा, मैरिज गार्डन झांसी रोड़ डबरा, शासकीय छात्रावास बेहट, इन्द्रप्रस्त हॉस्पिटल घाटीगांव स्थापित किए गए हैं. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी कोविड केयर सेंटर, सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के जरिए संचालित किए जा रहे हैं