झाबुआ। मध्यप्रदेश जिले के काकड़वाणी थाना अंतर्गत प्रधान आरक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ड्यूटी के दौरान प्रभारी कक्ष में प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या की है। अभी तक आरक्षक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इधर देवास जिले में वनरक्षक की गोलीमार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक वनरक्षक पुंजापुरा वन परिक्षेत्र में पदस्थ था। अज्ञात आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। उदयनगर थाने क्षेत्र का यह मामला है। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है झाबुआ में प्रधार आरक्षक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजनों से मामले को लेकर पूछताछ की है। मामले में काकड़वाणी पुलिस जल्द ही बयान देगी।
Recent Comments