भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने इस दूसरे बजट में छात्रों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया। छात्रों के लिए जहां मेडिकल की सीटें बढ़ीं तो युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुले। बजट में महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान किए गए। बजट में एमबीबीएस की सीटें 2035 से बढ़ाकर 3250 कर दी गईं। इसी तरह नर्सिंग की सीटें 320 की जाएंगी। सीएम राइज योजना के तहत सरकार 360 नए स्कूल खोलेगी. इनके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम में यहां के 12 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। भोपाल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर खुलेगा। दूसरी ओर, सरकार ने बजट में बताया कि 13 हजार टीचर्स की भर्ती की जाएगी। निजी क्षेत्र में 40 हजार से ज्यादा नौकरियां निकाली जाएंगी। 5 हजार से ज्यादा आरक्षक भर्ती किए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा। 40 से ज्यादा ब्लॉक में आईटीआई खुलेंगे। युवाओं के लिए सिंगरौली में इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलेगा। सरकार महिलाओं के लिए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए स्व-सहायता समूह को नए क्षेत्रों से जोड़कर बैंक कर्ज दिलाएगी। सरकार ने कन्यादान और लाड़ली लक्ष्मी योजना के दूसरे चरण के लिए भी प्रावधान किया
दूसरी ओर, पुरानी पेंशन योजना फिलहाल मध्य प्रदेश में लागू नहीं होगी। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इससे स्पष्ट इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने का विचार नहीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लागू पेंशन योजना में संशोधन करने का विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि विधानसभा में बुधवार को संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर भोपाल आए हैं। एयरपोर्ट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। उनके साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी थे।
महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% किया जाएगा। बजट के मुताबिक, एमबीबीएस और नर्सिंग की सीटें बढ़ेंगी। MBBS की सीटें 2035 से बढ़ाकर 3250 सीट की जाएंगी। नर्सिंग की 50 और सीटें बढ़ाकर 320 की जाएंगी। चाइल्ड बजट के लिए 27 हजार 792 करोड़ का प्रावधान। भोपाल, इंदौर, जबलपुर में 217 इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। स्वास्थ्य के लिए 13.642 करोड़ का प्रस्ताव। ST वर्ग के लिए 26941 करोड़ प्रस्तावित। 11 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे, जिनसे 11 हजार से ज्यादा रोजगार निकलेंगे। भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क, 13 हजार टीसर्च की नियुक्ति की जाएगी, उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क, सागर, शाजापुर, शहडोल, उज्जैन में सोलर प्लांट। बिजली के लिए 2500 करोड़ का प्रावधान। अटल प्रगतिपथ का काम शुरू। बजट में गो-संवर्धन के लिए नई योजना शुरू की गई। फसलों को जीआई टैग दिलाने की कोशिश। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य 4000 किमी सड़कें बनाना हैं। किसानों को 1 लाख 72 हजार करोड़ की सहायता दी जाएगी।