नई दिल्ली। व्हाट्सएप लगातार यूजर्स के लिए ऐप में नए नए अपडेट देते रहता है और इस अपडेट के कारण ही कई बार पुराने स्मार्टफोन पर सपोर्ट नहीं मिल पाता है। सूत्रों के मुताबिक अब 1 नवंबर से कुछ स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की मूल कंपनी फेसबुक ने बीते महीने चुनिंदा उपकरणों से व्हाट्सएप की सेवाओं को समाप्त करने का ऐलान किया था। दरअसल व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड और आईओएस के पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐप की सुरक्षा और उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता बनी रहे।
बात दे कि व्हाट्सएप यूजर्स WhatsApp FAQ सेक्शन में जाकर उन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट चेक कर सकते हैं, जो 1 नवंबर, 2021 से WhatsApp नहीं चला पाएंगे। इन ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्रॉइड 4.0.3 आइस क्रीम सैंडविच, आईओएस 9 और काईओएस 2.5 शामिल हैं। कुछ स्मार्टफोन में सैमसंग, एलजी, जेडटीई, हुआवेई, सोनी, अल्काटेल और अन्य डिवाइस शामिल हैं।
इन स्मार्टफोन में 1 नवंबर से नहीं चलेगा WhatsApp
Apple
iPhone 6S
iPhone 6S Plus
Apple iPhone SE
Samsung
Samsung Galaxy Trend Lite
Galaxy SII
Galaxy Trend II
Galaxy S3 mini
Galaxy core
Galaxy xcover 2
Galaxy ace 2
LG
LG Lucid 2
Optimus L5 double
Optimus L4 II Double
Optimus F3Q
Optimus f7
Optimus f5
Optimus L3 II Double
Optimus f5
Optimus L5
Optimus L5 II
Optimus L3 II
Optimus L7
Optimus L7 II Double
Optimus L7 II
Optimus f6
Enact
Optimus f3
Optimus L4 II
Optimus L2 II
Optimus Nitro HD and 4X HD