ग्वालियर | ग्वालियर झांसी हाइवे पर जौरासी के पास गेहूं से भरी लोडिंग पलटने से चार लोगों की मौत हो गई। साथ ही छह लोग घायल हो गए हैं। लोडिंग वाहन में गेहूं के कट्टे भरे हुए थे और उस में लोग भी सवार थे। अनियंत्रित होने से लोडिंग वाहन पलट गया और हादसे का सबब बन गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। जिनमें दो बच्चे हैं।घटना बुधवार सुबह करीब सात बजे की है।
शिवपुरी जिले के नरवर से गेहूं के कट्टे भरकर ग्वालियर की ओर जा रहे लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 07 जीए 1697 अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार गोविंद दास साहू पुत्र मांगीलाल साहू निवासी नयागांव जिला शिवपुरी, सीमा पत्नी लाखन सिंह उम्र 35 साल निवासी नयागांव नरवर जिला शिवपुरी,कान्हा पुत्र लाखन सिंह उम्र 12 साल निवासी नयागांव जिला शिवपुरी, संतोषी पुत्री लाखन सिंह उम्र 6 साल निवासी नयागांव की मौत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही बिलौआ टीआइ अनिल सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से तत्काल घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। जिनका ग्वालियर जेएच में इलाज जारी है।
लोडिंग वाहन पलटने की घटना में घायल हाेने वालाें में सपना वैश्य उम्र 18 साल, लाखन सिंह उम्र 45 साल, हर्ष साहू उम्र 15 साल, सतीश तोमर उम्र 50 साल, माया उम्र 40 साल, धीरज साहू उम्र 21 घायल हुए हैं। जो ग्वालियर हजीरा निवासी बताए गए हैं, सभी घायलों को ग्वालियर भिजवा दिया गया है। जिनका इलाज जारी है।लोडिंग वाहन पलटने की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई हैं। आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को ग्वालियर इलाज के लिए भिजवाया गया है।