الرئيسية प्रदेश चुनाव हारने की बारी आती है तो कांग्रेस EVM पर उठाती है...

चुनाव हारने की बारी आती है तो कांग्रेस EVM पर उठाती है सवाल :मंत्री अरविंद भदौरिया

Arvind Bhadauria retaliates

भोपाल। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की ईवीएम से चुनाव कराने की मांग को लेकर लिखे पत्र पर मंत्री अरविन्द भदौरिया ने पलटवार किया है।

मंत्री अरविन्द भदौरिया ने कहा है कि कांग्रेस जहां चुनाव जीतती है वहां उसे ईवीएम से कोई दिक्क्त नहीं है पर जहां चुनाव हारने की बारी आती है ईवीएम पर सवाल उठाती है। अरविन्द भदौरिया ने कहा है कि निर्वाचन आयोग संवैधानिक संस्था है उस पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं है।

अरविंद भदौरिया ने कहा है कि अमेरिका में हाल ही में हुए चुनाव में हिंसा और देरी ने भी बैलेट पेपर की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये है !वंही कांग्रेस द्वारा निकाय चुनाव में वीवीपेट मशीन के इस्तमाल पर अरविन्द भदौरिया ने कहा की इस पर विचार किया जा सकता है। अरविन्द भदौरिया ने कांग्रेस के सिंधिया को लेकर ट्वीट और पश्चिम बंगाल को लेकर भी अपनी बात कही।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

error: Content is protected !!
Exit mobile version