भोपाल। पुलिस के मुताबिक भवानी धाम फेज-1 निवासी मुकेश शर्मा को-ऑपरेटिव बैंक में काम करते हैं। उनकी चार बेटियां और 17 साल का बेटा तनिष्क था। तनिष्क नीरजा नगर के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कॉमर्स का छात्र था। बुधवार दोपहर में तनिष्क के कमरे का दरवाजा बंद था। मां ने दरवाजा खटखटाया, जब नहीं खुला तो खिड़की से अंदर झांककर देखा। अंदर तनिष्क फंदे पर झूल रहा था। मां की चीख-पुकार सुनकर उनकी बेटियां और पड़ोसी छत पर पहुंचे। तनिष्क को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को तनिष्क के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों का कहना है कि तनिष्क पढ़ाई नहीं करता था। इस वजह से उसे अक्सर डांट पड़ती थी, लेकिन डांट की वजह से वह ऐसा नहीं करेगा। तनिष्क सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था, जहां वह अपने फोटो भी अपलोड करता रहता था।
तनिष्क के पिता मुकेश शर्मा ने बताया कि उनका बेटा काफी समझदार था। वह सबका लाडला था। बहनें भी खूब प्यार करती थीं। छह अगस्त को परिवार वैष्णो देवी जाने वाला था, जिसे लेकर तनिष्क खुश था। शाम पौने पांच बजे पड़ोसियों का फोन आया कि तनिष्क ने फांसी लगा ली है तो पैरों तले जमीन खिसक गई।