शनिदेव के कुंभ राशि में होंगे उदय होने से इन राशियों को मिलेगा ये लाभ

ग्वालियर। न्याय के देवता शनिदेव सोमवार को रात के 11 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि में रहते हुए उदय होंगे। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि वैदिक ज्योतिष में किसी ग्रह के अस्त होने का मतलब ग्रह सूर्य के काफी नजदीक आ जाता है, जिस कारण से अपनी पूरी क्षमता से प्रभाव नहीं डाल पाता है। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार सभी राशियों पर ग्रहों की स्थिति का प्रभाव सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। चाहे एक ग्रह किसी भी राशि में गोचर कर रहा हो या वह किसी राशि में उदित या अस्त हो रहा हो, इन सब का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है।

 

मेष- मेष राशि के लोग करियर को लेकर एक्टिव हो जाएं और बास से प्रमोशन पर बात करें, फाइनेंशियल प्रोग्रेस होगी।

 

वृष- बनाए गए प्लान पर फोकस करते हुए आलस्य का त्याग कर पूरी मेहनत करनी होगी, तभी काम निपट सकेंगे।

 

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों की किस्मत के दरवाजे खुलेंगे, कारोबारियों को गोल्डन अपॉर्चुनिटी मिलेगी, इसके लिए आपको टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करना होगा।

 

कर्क- इस राशि वालों को अपनी सेहत के मामले में एक्स्ट्रा अलर्ट रहना होगा, जो लोग पहले से किन्हीं बीमारियों की चपेट में हैं, उन्हें तो और भी सावधानी के साथ रहना होगा।

 

सिंह- सिंह राशि वालों को अपनी माता जी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा, उनके मामले में टालमटोल ठीक नहीं है। वाहन चलाने में भी आपको सावधान रहना होगा, सिर पर चोट लगने की संभावना है।

 

कन्या- जिन लोगों का कोर्ट कचहरी में मुकदमा चल रहा है, उनको विजय हासिल होगी, कारोबार में प्रचार प्रसार को बढ़ावा दें, इससे आपका व्यापार बढ़ेगा।

 

तुला- रिसर्च की फील्ड में काम करने वाले युवाओं को अवसर प्राप्त होगा, इस राशि की गर्भवती महिलाओं को अपने-अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि शिशु भी स्वस्थ रहे।

 

वृश्चिक- इस राशि वालों को स्वास्थ्य के मामले में अलर्ट रहना होगा, खासतौर से जो लोग हार्ट या हाई बीपी से पीड़ित हैं, उन्हें दवाएं और परहेज पर ध्यान रखना होगा।

 

धनु- धनु राशि वालों ने अब तक खर्चीला जीवन जी लिया किंतु अब आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।

 

मकर- अपनी वाणी पर कंट्रोल करें, कारोबारियों की अच्छी आमदनी होगी और बचत कर जमा को बढ़ा सकेंगे, दांतों की ठीक से देखभाल करें।

 

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को अपने ईगो पर कंट्रोल करना होगा और ध्यान रहें किसी के विवादों में न पड़े, न ही किसी के झगड़े में मध्यस्थता दिखाएं।

 

मीन- इस राशि के लोग विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो सफल रहेंगें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!